रोहतकः25 दिसंबर 2016 में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र की विकास रैली में विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपए की सौगात दी थी. जिसमें सांपला स्थित बेरी चौक पर अंडरपास बनाने की भी घोषणा की गई थी. जिसके चलते आसपास के क्षेत्र के लोगों में भी खुशी थी. लेकिन लगभग 3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस अंडर पास का काम शुरू नहीं हुआ है.
आए दिन होते हैं हादसे
नैशनल हाईवे नंबर 10 पर सांपला स्थित बेरी चौक से हर रोज हजारों लोग गुजरते है. जिसमें छोटूराम महिला कॉलेज की लगभग 3 हजार छात्राएं, 2 प्राईवेट स्कूल के छात्र-छात्राएं, तहसील में काम करवाने लोग और बेरी रोड़ स्थित लगभग 1 दर्जन गांव के लोग शामिल है. आए दिन इस चौक पर हादसे होते हैं और बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके है.
3 साल पहले किया था वादा
पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान यहां पर अंडरपास बनाने की मांग उठने लगी थी. जिसे जाकर मौजूदा बीजेपी सरकार ने 25 दिसंबर 2016 को सांपला में आयोजित विकास रैली में अंडरपास की घोषणा कर पूरा किया था, लेकिन आज इस घोषणा को हुए लगभग 3 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस घोषणा पर काम शुरू नहीं हुआ है.