हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पाकिस्तान को जनरल वीके सिंह की चेतावनी, अगर परमाणु हमला किया तो विश्व में खो देगा पहचान - rohtak news update

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि अगर कोई हम पर परमाणु हमला करता है तो विश्व में नहीं बचेगा.

general vk singh warning to pakistan

By

Published : Oct 19, 2019, 6:02 PM IST

रोहतक: हरियाणा में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वीके सिंह पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकियों को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी.

पाकिस्तान को जनरल वीके सिंह की चेतावनी
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की जेब खाली है और उसके पास लड़ने की शक्ति नहीं है. सिर्फ बेवजह धमकियां देकर पाकिस्तान अपने आप को शक्तिशाली घोषित करने की कोशिश करता रहता है. हिरोशिमा और नागासाकी के बाद आज तक अन्य कोई परमाणु हमला नहीं हुआ है.

रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते जनरल वीके सिंह

विश्व के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान
भारत नहीं चाहता कि इस तरह का कोई घटनाक्रम विश्व में हो, लेकिन अगर पाकिस्तान ने परमाणु हमला करने की हिमाकत की तो पाकिस्तान विश्व के नक्शे से मिट जाएगा.

ये भी पढ़ें:-थोड़े इधर जाओ थोड़े उधर जाओ बाकी कविता जैन के पीछे जाओ- असरानी

सिखों के आस्था के केंद्र करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए बनाए गए गलियारे को पाकिस्तान कमर्शियल कॉरिडोर की तरह इस्तेमाल करना चाहता है. वह भारत से जाने वाले हर सिख श्रद्धालु से 20 डॉलर यानी करीब 1420 रुपये लेने पर अड़ा है. भारत के कहने के बावजूद पाकिस्तान ने फीस हटाने से इनकार कर दिया है.

इस पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान फीस न लगाए इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान फिर भी नहीं मानता है तो सरकार इसका समाधान निकाल लेगी और वहां पर दर्शन करने वालों को किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details