हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड - रोहतक अमोनिया गैस रिसाव

रोहतक जिले में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक बर्फ फैस्ट्री में गैस का रिसाव (Gas Leak in Rohtak Ice Factory) होने लगा. गैस के चलते वहां पर मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई. घटना की खबर मिलने के बात पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Gas Leak in Rohtak Ice Factory
रोहतक बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव

By

Published : Apr 6, 2023, 9:48 AM IST

रोहतक: सुनारिया चौक रोहतक पर बर्फ बनाने की फैक्ट्री में बुधवार देर रात गैस का रिसाव होने से अफरा तफरी का मौहल बन गया. आसपास के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसी बीच लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी. खबर मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. लोगों ने बताया कि अचानक गैस रिसाव होने पर सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखों में जलन शुरू हो गई.

काफी देर तक किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. इससे बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरा तफरी मच गई. शिवाजी कॉलोनी थानाक्षेत्र अंतर्गत सुनारिया रोड पर संसार आइस फैक्ट्री है. घटना के समय इसमें काम करने वाले मजदूरों के अलावा कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. अचानक लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी.

लोगों ने इसी बीच पुलिस को फोन कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि सील खराब होने पर फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव के समय बर्फ फैक्ट्री में मजदूर भी काम कर रहे थे. बड़ी मुश्किल से गैस रिसाव को आखिरकार बंद किया गया. कुछ देर बाद जब लीक हुई गैस हवा के साथ बाहर निकल गई तब लोगों ने राहत की सांस ली.

पुलिस ने गैस का रिसाव रुकने की तस्दीक करते हुए वापस लौट गई. इसके बाद रिसाव बंद होने की जानकारी दी. शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की जानकारी मिली थी. इसमें किसी को कोई अधिक परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. फैक्ट्री के आसपास लोगों को भी हटाया लिया गया था. उन्होंने बताया कि जल्द ही गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया. उन्होंने ये भी बताया कि मशीन की शील कटने से गैस का रिसाव होने लगा था.

ये भी पढ़ें-रोहतक में दुल्हन अपहरण मामला: जमानत पर बाहर आये आरोपियों ने घरवालों पर किया हमला, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details