रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 78 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. बात करें रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट की, तो बीजेपी ने यहां से सतीश नांदल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसको लेकर सतीश नांदल ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी 75 पार नहीं बल्कि 85 पार करेगी. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री की साफ छवि और सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ जनता के बीच में जाएंगे. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुकाबला ही नहीं मानते. सतीश नांदल ने कहा कि बाप-बेटे ने हलके के लोगों को दुख-दर्द के इलावा और कुछ नहीं दिया.
गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1982 में हरीचंद हुड्डा और 1987 में श्री कृष्ण हुड्डा से मात खाई. दोनों बार मात देने वाले प्रत्याशी लोकदल के ही थे. वर्ष 1991 में कृष्णमूर्ति हुड्डा ने 23 साल बाद किलोई से कांग्रेस का परचम फहराया. उन्होंने जनता दल के श्रीकृष्ण हुड्डा को पराजित किया.