रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में बलियाना गांव के ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपी मृतक के ही दोस्त बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि बलियाना गांव निवासी ट्रक ड्राइवर नसीब का शव बुधवार को इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थित एशियन पेंट फैक्ट्री के पास सीवरेज में मिला था.
ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक 25 मार्च से लापता चल रहा था. शव की हालत देखकर लग रहा था, कि जैसे उसकी 3-4 दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी. सीवरेज में पड़ा होने की वजह से शव खराब हो गया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता श्री भगवान की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.
एएसपी मेधा भूषण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जांच टीम में इस वारदात में शामिल आरोपी बलियाना गांव निवासी सोनू, सुमित और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपियों की नसीब के साथ दोस्ती थी और वे चारों नशा करने के आदी हैं. सोनू और सुमित बेरोजगार हैं. अक्षय ऑटो रिक्शा चलाता है और नसीब ट्रक ड्राइवर था.