हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांपला लूट मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, दोस्त ने ही दिया था घटना को अंजाम - sanpla robbery

रोहतक: सांपला थाना क्षेत्र में हुई 7 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित के दोस्त ने ही दिया था घटना को अंजाम.

दोस्त ने ही दोस्त को लूट लिया

By

Published : Sep 2, 2019, 10:35 PM IST

रोहतक:जिले के सांपला थाना क्षेत्र में हुई 7 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के दोस्त ने ही अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए भी बरामद किए है.

दोस्त ने ही दोस्त को लूट लिया


दरअसल मामला यह था कि 31 अगस्त को रोहतक शहर की रामगोपाल कॉलोनी का रहने वाला प्रवीण अपने रिश्तेदार को 7 लाख रुपए देने सांपला जा रहा था. उसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने इस्माईला गांव के पास गन पॉइंट पर स्कूटी समेत 7 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.

मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवीण ने जब बैंक से 7 लाख रुपये निकाले तो अपने दोस्त अनुज के साथ यह बात साझा कर दी. अनुज के मन में लालच आ गया और उसने अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बना डाली. अनुज ने अपने साथियों को प्रवीण की स्कूटी का नंबर देकर लूटने के लिए तैयार कर लिया. जब पुलिस ने अनुज से पूछताछ की तो सारी सच्चाई निकल कर सामने आ गई. पुलिस ने अनुज के बताए हुए मोहित, अनिल और अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details