हरियाणा में रक्षाबंधन के लिए बस अड्डों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़ रोहतक:रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हरियाणा सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए मुफ्त रोडवेज बस सेवा का प्रावधान किया गया है. इतना ही नहीं 15 साल के बच्चे भी मुफ्त बस यात्रा का आनंद ले सकेंगे. रोहतक बस डिपो से हरियाणा रोडवेज की 172 बसें अलग-अलग दिशाओं में महिलाओं के लिए मुफ्त चलाई गई हैं. इन बसों में सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएंगे. महिलाएं 29 अगस्त से मुफ्त बस यात्रा का लाभ ले रही हैं. 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक बस सेवा का लाभ मुफ्त में उठाया जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
29 अगस्त को पूरे प्रदेश के बस अड्डों पर महिलाओं की भीड़ देखी गई. हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर मुक्त बस सेवा देने की घोषणा की गई है. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आज दिन में 12:00 से लेकर 30 अगस्त रात 12:00 तक महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा करवाई जा रही है. इसके अलावा महिलाओं के साथ 15 साल तक का बच्चा भी मुफ्त में यात्रा कर सकेगा. रोहतक बस डिपो से अनुबंध सहित 172 बसें अलग-अलग दिशाओं में चलाई जा रही हैं. सरकार की इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं.
डिपो के संस्थान प्रबंधन जयबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार 12:00 से लेकर बुधवार 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक मुक्त सेवाओं का आनंद उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान डिपो पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. डिपो से 172 बसे चलाई जा रही हैं. दूसरी ओर रक्षाबंधन पर अपने भाई के घर जा रही महिलाओं ने भी हरियाणा सरकार की इस योजना की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि मुफ्त में यात्रा कर वह अपने भाइयों से मिल सकते हैं और हरियाणा सरकार का यह कदम सराहनीय है. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर मुक्त यात्राएं करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Raksha Bandhan : इस रंग की राखी से मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानिए रक्षाबंधन 2023 का शास्त्र सम्मत मुहूर्त