रोहतक:हरियाणा के रोहतक में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.शहर के सेक्टर-1 के एक दंपत्ति की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में असिस्टेंट की नौकरी लगवाने के नाम पर हिसार जिला के एक युवक ने 23 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए. युवक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आला अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान का हवाला देकर दंपति को झांसे में ले लिया. दोनों पति-पत्नी ने नौकरी के लिए कुल 24 लाख रुपए दिए थे. दबाव बढ़ने पर इस ठग युवक ने सिर्फ 40 हजार रुपए ही लौटाए. जिसके बाद पीड़ित दंपति ने एसपी रोहतक को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-1 निवासी अमित जांगड़ा व उसकी पत्नी ने 16 जनवरी 2020 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट की नौकरी के लिए आवेदन किया था. इस पद के लिए 14 फरवरी व 15 फरवरी 2020 को लिखित परीक्षा हुई थी. जिसके बाद हिसार जिला के नलवा गांव का एक परिचित विनीत उनके घर पर आया और दावा किया कि वह दोनों पति-पत्नी को नौकरी लगवा देगा. उसकी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ अच्छी जान-पहचान है. वह खुद भी रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के पद पर नौकरी कर रहा है. उसकी नौकरी जान-पहचान के कारण ही लगी है और उन दोनों का काम वह पैसे देकर करवा देगा. हालांकि उस समय अमित और उसकी पत्नी ने मना कर दिया.
एक सप्ताह बाद विनीत दोबारा उनके घर पहुंचा और कहा कि उसने अधिकारियों से बातचीत की है. उनकी नौकरी 100 प्रतिशत लग जाएगी. दोनों की नौकरी के लिए 12-12 लाख रुपए लगेंगे. 8-8 लाख रुपए अभी देने होंगे और 4-4 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद. इस पर भी पति-पत्नी ने मना कर दिया तो विनीत ने विश्वास दिलाया और अपना आई कार्ड उन्हें दिखाया. विनीत की बातों पर विश्वास करते हुए अमित ने 15 मई 2021 को सेक्टर-1 स्थित घर में दिल्ली के नजफगढ़ के एक जानकार अमित सिंह की मौजूदगी में शुरुआत में 8 लाख रुपए नकद दे दिए और बाकी 8 लाख रुपए के लिए एक सप्ताह का समय मांगा. 23 मई 2021 को सेक्टर-1 निवासी संजीव की मौजूदगी में बाकी 8 लाख रुपए और दे दिए.
ये भी पढ़ें:रोहतक PGIMS में नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर दंपति ने ठग लिए डेढ़ लाख रुपए