रोहतक: पीवीसी पाइप की खरीद के नाम पर शहर का एक व्यापारी धोखाधड़ी (fraud in rohtak) का शिकार हो गया है. आरटीजीएस के जरिए 20 लाख रूपए ऑनलाइन जमा कराने के बावजूद उसे अब तक माल की डिलीवरी नहीं की गई. जिसके बाद एसपी रोहतक को शिकायत दी गई. एसपी ने जांच के आदेश दिए. जांच के बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के घनीपुरा के जेएमएस ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर संजीव कुमार विज का पीवीसी पाइप व एग्रीकल्चर मशीनरी का कारोबार है.
करीब 8 साल पहले उसकी मुलाकात कृति इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड इंदौर की सालाना डीलर मीट में लखनऊ के डीलर मोहित मेहरोत्रा से हुई थी. उसके बाद हर साल सालाना डीलर मीट में मुलाकात होती रही और इस दौरान मोबाइल फोन पर व्यापारिक व पारिवारिक बात होती थी. बातचीत में मोहित ने बताया था कि वह कंपनी के बड़े डीलरों में से एक है और इस वजह से उसे अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है. अगर उसे कंपनी से माल चाहिए तो वह कम रेट पर दिलवा सकता है. मोहित की बातों में आकर संजीव कुमार विज ने 20 लाख रूपए की पीवीसी पाइप का आर्डर दे दिया.