रोहतक: रोहतक में बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी के मामले (rohtak crime news) बढ़ रहे हैं. शहर के संजय नगर में अप्पू घर के नजदीक 2 बदमाश एक बुजुर्ग को (two thugs cheated elderly in rohtak) झांसा देकर सोने की अंगूठी व 4 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बुजुर्ग का आरोप है कि युवक और उसके बुजुर्ग साथी ने उन्हें सम्मोहित कर वारदात को अंजाम दिया है. धोखाधड़ी का एहसास होने पर बुजुर्ग ने ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बुजुर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार संजय नगर निवासी बुजुर्ग केवल कृष्ण अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे. वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने गली में पहुंचे, तो बाइक सवार युवक ने उन्हें रोका. इसी दौरान एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति भी वहां पहुंच गया. बाइक सवार युवक ने केवल कृष्ण को एक पर्ची पर कुछ लिखकर दिया वहीं बुजुर्ग व्यक्ति को भी 2 पर्चियां दे दी. इसके बाद युवक ने केवल कृष्ण को 100 और बुजुर्ग को 200 रुपए दे दिए.
पढ़ें:पत्नी को जलते चूल्हे में डालकर मारने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, 5 राज्यों में जगह बदलकर रह रहा था