हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मारुति कंपनी का प्लांट हेड बनकर ठगे 25 हजार, कंपनी में वेंडर कोड खुलवाने का दिया था झांसा

रोहतक में एक व्यक्ति ने खुद को मारुति कंपनी का प्लांट हेड बताकर कंपनी में वेंडर कोड खुलवाने का झांसा दिया और 25 हजार रुपए (fraud in Rohtak) ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud in Rohtak
रोहतक में मारुति कंपनी का प्लांट हैड बनकर ठगे 25 हजार

By

Published : Apr 8, 2023, 4:57 PM IST

रोहतक:गुरुग्राम स्थित मारुति कंपनी में वेंडर कोड खुलवाने के नाम पर जनता कॉलोनी रोहतक के एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए ठग लिए. ठग ने खुद को मारुति के खरखौदा प्लांट का हेड बताकर वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में शुक्रवार रात को इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार जनता कॉलोनी निवासी नरेंद्र शर्मा किसी काम से गुरुग्राम गया था. वहां उसे दोस्त सतीश शर्मा मिला. नरेंद्र ने सतीश से कहा कि उसे मारुति कंपनी के खरखौदा प्लांट में कोई काम है, अगर कोई परिचित हो तो बताना. इस पर सतीश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास रघुबीर भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति की कॉल आई थी. जिसने बताया था कि वह मारुति कंपनी के खरखौदा प्लांट में हेड है. सतीश ने उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर नरेंद्र को दे दिया.

पढ़ें:हरियाणा में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, पंजाब के 4 लोगों की मौत, टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला

नरेंद्र ने उस नंबर पर कॉल किया लेकिन उससे बात नहीं हो सकी. इसके बाद उसने व्हाटसअप नंबर पर मैसेज कर दिया. इस पर उसी व्यक्ति का कॉल आया और उसने अपना नाम रघुबीर भारद्वाज के रूप में दिया तथा बताया कि वह मारुति कंपनी के खरखौदा प्लांट में हेड है और वह उसका मारुति कंपनी के गुरुग्राम प्लांट में कैंटीन व स्क्रैप का वेंडर कोड खुलवा सकता है. इस काम के लिए आरोपी ने नरेंद्र से 50 हजार रुपए की डिमांड की.

पढ़ें:व्हाट्सएप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

नरेंद्र ने 25 हजार रुपए पहले भेज दिए लेकिन बाकी के 25 हजार रुपए के लिए वह व्यक्ति जल्दबाजी करने लगा. इस पर नरेंद्र को उस पर शक हो गया. इसके बाद उसने मारुति कंपनी में ही अपने किसी परिचित के पास कॉल कर जानकारी हासिल की. जिसने बताया कि वेंडर कोड के लिए कोई फीस नहीं लगती है. नरेंद्र ने रघुबीर भारद्वाज के पास कॉल कर 25 हजार रुपए वापस मांगें लेकिन आरोपी ने उसे यह रुपए वापस नहीं लौटाए. इस पर नरेंद्र ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details