हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः देसी पिस्तौल के साथ पकड़े गए 4 बदमाश, बिल्डिंग मैटिरियल सप्लायर के हत्या की रची थी साजिश - Haryana News In Hindi

Rohtak Crime News : रोहतक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है. इन चारों पर सोनीपत के मुरथल में 75 वर्षीय बुजुर्ग की कार लूटने का आरोप है. इसके अलावा पूछताछ के दौरान इन आरोपियों के 6 जनवरी को हुई जगदेव उर्फ जुगनू की हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का खुलासा भी हुआ है.

Car Loot Case In Sonipat
रोहतक पुलिस स्टेशन

By

Published : Jan 21, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:47 AM IST

रोहतक: सोनीपत के मुरथल में बुजुर्ग किसान से कार लूटने वाले 4 बदमाश आखिरकार 2 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ (Car Loot Case In Sonipat) गए. पुलिस टीम ने इन बदमाशों को 2 देसी पिस्तौल और 8 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ये सभी आरोपी 6 जनवरी को हुए बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर जगदेव उर्फ जुगनू की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल थे.


रोहतक क्राइम ब्रांच ने गश्त के दौरान 4 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों की शिनाख्त सोनीपत के खेड़ी दमकन के रहने वाले बंटी, मोहित, प्रवीन और अजय के रूप में हुई है. पुलिस टीम को बंटी के पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, मोहित से 3 कारतूस, प्रवीन से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस और अजय से 3 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. बाद में चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई.


क्राइम ब्रांच इंचार्ज अनेष कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इन आरोपियों ने फिलहाल 2 वारदातों का खुलासा हुआ है. इन चारों ने मिलकर 14 नवंबर 2021 को सोनीपत के मुरथल क्षेत्र से एक बुजुर्ग किसान से कार लूटी थी. विरोध करने पर बुजुर्ग के सिर पर पिस्तौल का बट मारकर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद कार और पर्स से नकदी लूटकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें-Panchkula Crime News: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, ताला तोड़कर घर से साफ की थी ज्वैलरी और नकदी

पुलिस के मुताबिक झाड़ौदा के रहने वाले 75 साल के विजय त्यागी का मुरथल के पास फार्म हाउस है. वह फार्म हाउस में आए थे. यहां काम करने के बाद वापस जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने कार लूट ली थी.
वहीं ये चारों आरोपी 6 जनवरी 2022 को बिल्डिंग मैटिरियल सप्लायर जगदेव उर्फ जुगनू की हत्या के साजिश में भी शामिल रहे हैं. जगदेव की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह ऑफिस के पास ही हुक्का भर रहा था. इस दौरान फोर्ड इको स्पोर्ट्स में आए 2 युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में आकाश उर्फ गिट्टी और पंकज उर्फ पंकू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इस हत्याकांड की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. हालांकि अभी तक दोनों मुख्य आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details