रोहतक: सोनीपत के मुरथल में बुजुर्ग किसान से कार लूटने वाले 4 बदमाश आखिरकार 2 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ (Car Loot Case In Sonipat) गए. पुलिस टीम ने इन बदमाशों को 2 देसी पिस्तौल और 8 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ये सभी आरोपी 6 जनवरी को हुए बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर जगदेव उर्फ जुगनू की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल थे.
रोहतक क्राइम ब्रांच ने गश्त के दौरान 4 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों की शिनाख्त सोनीपत के खेड़ी दमकन के रहने वाले बंटी, मोहित, प्रवीन और अजय के रूप में हुई है. पुलिस टीम को बंटी के पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, मोहित से 3 कारतूस, प्रवीन से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस और अजय से 3 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. बाद में चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई.
क्राइम ब्रांच इंचार्ज अनेष कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इन आरोपियों ने फिलहाल 2 वारदातों का खुलासा हुआ है. इन चारों ने मिलकर 14 नवंबर 2021 को सोनीपत के मुरथल क्षेत्र से एक बुजुर्ग किसान से कार लूटी थी. विरोध करने पर बुजुर्ग के सिर पर पिस्तौल का बट मारकर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद कार और पर्स से नकदी लूटकर फरार हो गए थे.