हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की पिटाई करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

Rohtak Crime News: रोहतक में हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद के बाद फायरिंग करने वाले चारों आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं. पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया.

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News

By

Published : Jan 24, 2022, 8:36 PM IST

रोहतक:जिले के सुनारिया कलां गांव में हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद के बाद फायरिंग करने के चार आरोपियों को सोमवार को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन चारों आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन आरोपियों ने दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग की थी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की ओर से केस दर्ज करने के बाद इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था.

पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर रेड की और सभी चारों आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि हुक्का पीने के दौरान विवाद हुआ था और इसी बात की रंजिश में रवि के साथ मारपीट की गई थी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात में शामिल अंकित उर्फ मास, रविंद्र उर्फ बिंदर, नवीन और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हुक्का पीने के दौरान हुई थी कहासुनी, अब दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायर, केस दर्ज

दरअसल बीते दिन सुनारिया कलां निवासी रवि के घर पर उसी के गांव का रविंद्र उर्फ बिंदर और नवीन हुक्का पीने के लिए आए थे. हुक्का पीने के दौरान मामूली कहासुनी हो गई थी. बाद में रवि घर जा रहा था तो रास्ते में रविंद्र उर्फ बिंदर, नवीन, अंकित उर्फ मास और आशीष उर्फ मूसा मिल गए. इन सभी ने हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद की रंजिश रखते हुए रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी थी.

इससे पहले कि रवि कुछ समझ पाता इन चारों ने उसकी जमकर पिटाई की. रवि ने शोर मचाया तो उसके परिजन आ गए. ऐसे में अंकित ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया था. फिर वे चारों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने रवि की शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 285, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details