रोहतक:जिले के सुनारिया कलां गांव में हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद के बाद फायरिंग करने के चार आरोपियों को सोमवार को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन चारों आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन आरोपियों ने दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग की थी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की ओर से केस दर्ज करने के बाद इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था.
पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर रेड की और सभी चारों आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि हुक्का पीने के दौरान विवाद हुआ था और इसी बात की रंजिश में रवि के साथ मारपीट की गई थी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात में शामिल अंकित उर्फ मास, रविंद्र उर्फ बिंदर, नवीन और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हुक्का पीने के दौरान हुई थी कहासुनी, अब दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायर, केस दर्ज