रोहतक: रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. विपक्ष अब सरकार की कथनी और करनी में फर्क बता रहा है. हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष बत्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री को नई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना सिर्फ ढकोसला है.
सुभाष बत्रा ने कहा कि कर्ज लेकर सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि धरातल पर विकास नाम की चीज दिखाई नहीं देती. उन्होंने कहा क वर्तमान सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान है और आंदोलन कर रहे किसानों की अनदेखी करना सरकार को भारी पड़ेगा.