हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए दो दिन पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर चलवाएंगे फ्री गुलाबी ऑटो

रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की ओर से महिलाओं को फ्री यात्रा के लिए दो दिन गुलाबी ऑटो चलाए जाएंगे. रविवार को मनीष ग्रोवर ने गुलाबी ऑटो चालक महिलाओं से राखी बंधवाई.

former minister manish grover will get free pink autos for women on rakshabandhan in rohtak
रोहतक गुलाबी ऑटो सेवा

By

Published : Aug 2, 2020, 7:56 PM IST

रोहतक:पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार भी अब राजनिति का अखाड़ा बन गया है. 14 साल में पहली बार कोविड-19 वजह बताते हुए सरकार ने हरियाणा रोडवेज में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त यात्रा की सुविधा पर रोक लगा दी है. जिसकी वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है. रोहतक में भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद महिलाओं के लिए फ्री में ऑटो चलाएंगे. शहर में चलने वाले गुलाबी ऑटो दो दिन महिलाओं को फ्री में यात्रा कराएंगे.

महिलाओं के लिए दो दिन पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर चलवाएंगे फ्री गुलाबी ऑटो

हरियाणा रोडवेज में पिछले 14 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब रोडवेज में रक्षाबंधन पर किराया देकर यात्रा करनी होगी. जबकि इससे पहले सरकार इस दिन महिलाओं से आने-जाने का कोई किराया नहीं लेती थी. इसके पीछे सरकार कोरोना और सोशल डिस्टेसिंग को वजह बता रही है. इस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि कोविड-19 के चलते मुफ्त यात्रा को बंद करने का फैसला किया है. क्योंकि भीड़ ज्यादा होने से महामारी का खतरा फैलने का अंदेशा है.

वहीं दूसरी ओर रोहतक भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने गुलाबी ऑटो चलाने वाली महिलाओं से राखी बंधवाई और उन्हें शगुन के तौर पर एक-एक पौधा वितरित किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा कि तरफ से अभियान चलाया गया है कि आने वाले दो दिनों तक महिलाओं के लिए मुफ्त ऑटो चलाएंगे.

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

वहीं दूसरी ओर रोहतक में राज्यसंभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूरे शहर में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवाने के लिए ऑटो चलवाएंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने ये फैसला सरकार के रोडवेज में फ्री सफर ना करना के फैसले पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details