रोहतक:पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने बेमौसमी बरसात की वजह से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को रोहतक जिले के प्रभावित गांवों के किसानों को साथ लेकर एडीसी महेंद्रपाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एडीसी ने आश्वासन दिया कि वे राज्यपाल तक किसानों की मांगों को पहुंचा देंगे.
इस दौरान पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने करीब 3 दर्जन गांवों का दौरा किया है. इन गांवों में किसानों की गेहूं व सरसों की हजारों एकड़ में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. कई गांवों में तो 100 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. हालांकि सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं.
पढ़ें :हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेहूं की फसल, किसान बोले- पटवारी से करवाई जाए गिरदावरी