रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार किसान और उसके अनाज दोनों की बेकद्री कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है, लेकिन उठान नहीं होने के चलते जगह कम पड़ गई है. किसान मंडी के बाहर सड़कों, यहां तक कि श्मशान घाट में अपनी फसल रखने के लिए मजबूर हैं.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने वक्त रहते उठान के लिए ट्रांसपोर्टर्स को टेंडर दिया और जब टेंडर दिया तो ऐसे लोगों को दे दिया गया जिनके पास पर्याप्त गाड़ियां नहीं हैं. ऐसे में जब तक उठा नहीं होगा और गेहूं गोदाम में नहीं पहुंचेगा, तब तक किसानों को भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यानी सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर किसानों को मुआवजे का भुगतान करने का दावा एकदम हवा हवाई साबित हुआ है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी और किसानों को मुआवजा मिलने में हुई हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने पूरी फसल की गिरदावरी नहीं की. देरी के चलते मजबूरी में बहुत सारे किसानों ने अपनी फसल काट ली.