हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के छोटे भाई धर्मेंद्र हुड्डा का हुआ अंतिम संस्कार, कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद - रोहतक पीजीआई

गुरुवार देर रात रोहतक पीजीआई में पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा के छोटे भाई धर्मेंद्र हुड्डा का निधन हो गया, शुक्रवार को रोहतक में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के भाई धर्मेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 8, 2019, 7:36 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के छोटे भाई धर्मेंद्र हुड्डा का गुरुवार देर रात देहांत हो गया. जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र हुड्डा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. धर्मेंद्र हुड्डा पिछले पांच दिनों से रोहतक पीजीआई के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. उन्हें निमोनिया रेसपेरेटरी व खांसी की शिकायत थी.

हुड्डा को फोन कर दी जानकारी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाई का उपचार कर रहे पीसीसीएम विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि धर्मेंद्र हुड्डा पहले भी इस रोग से ग्रस्त थे. हुड्डा को फोन पर निधन की सूचना मिली. जैसे ही छोटे भाई के निधन का पता चलता तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार सहित पीजीआई रोहतक पहुंचे.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के छोटे भाई का निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार
रोहतक में हुआ अंतिम संस्कारशुक्रवार सुबह धर्मेंद्र हुड्डा का रोहतक में अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें आसपास क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ गुलाम नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल शामिल हुई.

ये भी पढ़ें:दादरी में डेंगू ने पसारे पैर, 19 पॉजिटिव केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details