रोहतक:आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 56वें दिन भी जारी रही. आंगनवाड़ी और हेल्पर्स (Aanganwadi workers Protest in Rohtak) ने मंगलवार को रोहतक में प्रदेश की गठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी. इस कड़ी में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) भी मंगलवार को मानसरोवर पार्क में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स से मिलने पहुंचे.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आठ दिसंबर से प्रदेशभर में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की हड़ताल जारी है, लेकिन सरकार खुद की घोषणाओं को भी लागू करने के लिए तैयार नहीं है. आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं. राज्य सरकार को आंदोलनकारियों पर दर्ज केस वापस लेने होंगे और सभी कर्मचारियों की सेवाओं को फिर से बहाल करना होगा. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को वह विधानसभा के आने वाले सत्र में पुरजोर तरीके से उठाएंगे, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर मौजूदा सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को नहीं मानती तो भविष्य में उनकी सरकार बनने पर इन मांगों को माना जाएगा.
ये भी पढ़ें-रोहतक में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने काले कपड़े पहनकर किया प्रदर्शन, ब्लैक डे मनाया