रोहतक:हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर बात रोहतक की करें तो रोहतक में भी अब कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. सोमवार को जिले से 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
5 नए कोरोना केस सामने आने के बाद रोहतक में एक्टिव केसों की संख्या 33 हो गई है. पिछले 3 दिनों में जिले में लगातार कोरोना वायरस के केसों में इजाफा हुआ है. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50 हो गई है. हालांकि जिले में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद बताई गई है.
सोमवार को रोहतक में मिले 5 नए कोरोना मरीज सीएमओ डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि रोहतक में कोविड मरीजों की संख्या 50 हो चुकी है. आज 5 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 2 केस रिठाल गांव से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि दो मरीज मिलने के बाद रिठाला गांव को कनटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: प्रशासन की चेतावनी के बाद घरों से निकले लोग, सड़कों पर दौड़ी गाड़ियां
इसके अलावा एक केस पीजीआईएम में है, जो एमडीयू के क्वारंटीन सेंटर में था. वहीं एक केस चिन्योट कॉलोनी से सामने आया है, जो मानेसर में कार्यरत है और रोजोना उसका आना-जाना था. वहीं एक मरीज जो दिल्ली में प्राइवेट नर्सिंग होम में कार्यरत था, वो भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. सीएमओ ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को पीजीआई में भर्ती कर दिया गया है.