रोहतक: रोहतक में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग गांव मकडौली कलां के रहने वाले एक युवक पर की गई थी. वहीं पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को पेश अदालत में किया गया है. वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पशुओं को तालाब पर पानी पिलाने गए युवक पर आरोपियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद गोली निशाने पर नहीं लगी तो पीड़ित लाठी लेकर आरोपियों के पीछे भागा. इसके बाद बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि 25 मार्च 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव मकडौली कलां में गोली चली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. गांव मकडौली के रहने वाले पीड़ित रणधीर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि रणधीर खेती-बाड़ी का काम करता है. जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को पीड़ित रणधीर अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए गांव के जोहड़ पर गया हुआ था.