हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक सब्जी मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी पर चली गोली - रोहतक सब्जी मंडी गोली चली

रोहतक की सब्जी मंडी में व्यापारी पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घायल व्यापारी को रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है.

firing on businessman in sabzi mandi of rohtak
रोहतक सब्जी मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी पर चली गोली

By

Published : Aug 26, 2020, 2:40 PM IST

रोहतक: बुधवार सुबह रोहतक की सब्जी मंडी में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. एक बदमाश ने दर्शन लाल नाम के व्यापारी को गोली मार दी, जिससे मंडी में उपस्थित व्यापारी और लोग दहशत में आ गए. गोली मारते हुए हमलावर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

मंडी के व्यापारी अशोक कुमार ने बताया कि वो अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान स्कूटर पर सवार होकर दर्शन लाल मंडी से सामान लेने आया. दर्शन लाल जैसे ही दुकान के सामने रुका उसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक ने दर्शन लाल की पीठ में गोली मार दी. हमले में घायल दर्शन लाल को तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

रोहतक सब्जी मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी पर चली गोली

ये भी पढ़िए:सोहना में नाबालिग के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि रोहतक की सब्जी मंडी में गोली चल गई है, जो किसी दर्शन लाल नाम के व्यक्ति को लगी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details