हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में ट्रक सेल्स के ऑफिस में घुसकर व्यापारी पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान, मामला दर्ज - Firing on businessman in rohtak

स्थानीय हिसार रोड स्थित श्याम कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर ट्रक सेल्स के ऑफिस में घुसकर एक व्यापारी के साथ 4 युवकों ने पहले मारपीट की और फिर एक युवक ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. हालांकि बीच बचाव में गोली छत पर जा लगी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.(Firing in rohtak) (Firing on truck saller office in rohtak)

Firing in rohtak
रोहतक में ट्रक सेल्स के ऑफिस में घुसकर व्यापारी पर फायरिंग

By

Published : Dec 10, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:30 AM IST

रोहतकः स्थानीय हिसार रोड स्थित श्याम कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर ट्रक सेल्स के ऑफिस में घुसकर एक व्यापारी के साथ 4 युवकों ने पहले मारपीट की और फिर एक युवक ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. हालांकि बीच बचाव में गोली छत पर जा लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार आए, लेकिन उतने में आरोपी मौके से फरार हो गए. (Firing in rohtak) (Firing on truck saller office in rohtak)

सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. खरक बैंसी गांव निवासी अमित की स्थानीय हिसार रोड पर श्याम कॉलोनी में ट्रक सेल्स का ऑफिस है. उसे शिव नगर निवासी हिमांशु से गाड़ियों के कागजात के 35 हजार रुपए लेने थे. वह कई बार पैसे मांग चुका था, लेकिन हिंमाशु इंकार करते हुए धमकी देता था. अमित अपने ऑफिस में बैठा हुआ था तभी हिमांशु अपने 3 साथियों के साथ वहां पहुंचा और उन चारों ने अमित के साथ मारपीट शुरू कर दी. (Truck Sales Office at Shyam Colony)

इस बीच हिमांशु ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर अमित पर गोली चला दी, लेकिन अमित ने बीच बचाव किया तो गोली छत पर जा लगी. इसी दौरान शोर सुनकर आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे तो हिमांशु अपने साथियों के साथ फरार हो गया. बाद में घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम पहुंची. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 452, 307, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग, लूट में कामयाब नहीं हुए तो आरोपियों मारी तीन गोली

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details