रोहतक:जिले के खेड़ी महम गांव में रविवार को दो कारों में सवार होकर आए करीब एक दर्जन बदमाशों ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ फायरिंग (firing in rohtak) कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण आए तो बदमाश मौके पर दोनों कार छोड़कर फरार हो गए. बुजुर्ग को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया है. महम पुलिस स्टेशन व अपराध जांच शाखा की टीम जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार खेड़ी महम निवासी 65 वर्षीय शमशेर, उसका बेटा बलराम व पुत्रवधु प्रोमिला घर पर मौजूद थी.
इस दौरान 2 कारों में सवार होकर करीब एक दर्जन युवक घर पर पहुंचे और बलराम के बारे में पूछा. शमशेर ने कोई जानकारी नहीं दी तो उन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शमशेर को बचाने के लिए आई प्रोमिला भी घायल हो गई. इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए. गंभीर हालत में शमशेर को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया. उधर, फायरिंग की सूचना मिलने पर महम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.