रोहतक: जिले के आजादगढ़ में (Firing at Azadgarh in Rohtak) नए साल का जश्न मना रहे निजी कंपनी के एक कर्मचारी को बुलेट बाइक पर सवार युवकों ने घर के बाहर गोली मार दी. कर्मचारी को 3 गोली लगी थी. बाइक सवार हमलावर कौन थे ? उन्होंने नीरज को गोली क्यों मारी ? पुलिस इन सवालों की जांच में जुटी है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन (urban estate police station rohtak ) की टीम ने गुरुग्राम अस्पताल में जाकर घायल कर्मचारी के बयान दर्ज किए हैं. कर्मचारी के बयानों के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार आजादगढ़ निवासी नीरज सैनी गुरुग्राम में जस्ट डायल कंपनी में कर्मचारी है. वह आजादगढ़ स्थित अपने घर पर दोस्तों व परिजनों के साथ 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न मना रहा था. वे सभी डीजे पर गाने चला कर नाच रहे थे. रात करीब साढ़े 10 बजे जब नीरज घर से बाहर निकला, तो इसी दौरान वहां से बुलेट बाइक गुजरी. नीरज जब वापस अंदर लौटा तो दोस्तों ने देखा की उसके बाएं पैर से खून निकल रहा था.
पढ़ें:नूंह में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: अभद्र कमेंट करने पर की थी हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
इसके बाद नीरज को इलाज के लिए एडवांटा हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां डॉक्टर नहीं मिलने पर नर्सिंग स्टाफ ने एक्स रे व पट्टी बांधकर दिल्ली बाईपास स्थित निदान हॉस्पिटल भेज दिया. निदान हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव नांदल ने बताया कि नीरज को गोली लगी है. उस समय डॉक्टर के कहने पर युवको ने पुलिस को सूचना नहीं दी. इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि नीरज को 3 गोली लगी थी. जिनमें से 2 गोली उन्होंने निकाल दी हैं. डॉक्टर तीसरी गोली नहीं निकाल सके और नीरज को एक जनवरी की सुबह घर भेज दिया.
पढ़ें:सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम का निरीक्षण करने पहुंची आर्मी, थोड़ी देर में करेगी डिफ्यूज
नीरज ने घर आकर देखा कि उसके पांव से दोबारा खून निकलना शुरू हो गया है. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में 3 घंटे रहने के बावजूद सही इलाज नहीं मिला. इस पर नीरज को इलाज के लिए गुरुग्राम के सिग्नेचर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गुरुग्राम हॉस्पिटल ने रोहतक में अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस टीम गुरुग्राम पहुंची और नीरज के बयान के आधार पर मंगलवार को अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.