रोहतक: दिल्ली बाईपास के नजदीक मेहर सिंह अखाड़ा पहलवान कर्ण को गोली मारने की वारदात में शामिल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है. गौरतलब है कि 16 मई की रात को खेड़ी अखाड़ा पहलवान कर्ण को दिल्ली बाईपास के नजदीक गोली मार दी गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उसके पेट में गोली मारी गई थी. जबकि इस दौरान हुई मारपीट में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस संबंध में झज्जर जिला के खेड़ी आसरा गांव के राहुल ने पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. राहुल ने बताया कि उसका भाई कर्ण देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़ा में पहलवान है. वह अपने भाई के साथ रोहतक देव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है. मंगलवार को कर्ण प्रैक्टिस के लिए गया हुआ था.
बागड़ी मिल्क पार्लर के नजदीक कारौर निवासी श्रवर व उसके दो साथियों ने कर्ण की कार का शीशा तोड़ दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी. कर्ण ने यह बात राहुल को आकर बताई. जिस पर राहुल ने कहा कि मिल बैठकर बात कर लेंगे. रात करीब सवा 8 बजे एक युवक अंकित ने राहुल और कर्ण को बातचीत करने के लिए दिल्ली बाईपास के नजदीक बुलाया. राहुल भाई कर्ण और दोस्त बालंद निवासी उत्सव व राजस्थान निवासी अंशुल को साथ लेकर दिल्ली बाईपास के नजदीक सर्किट हाउस के सामने कार में सवार होकर गया.