रोहतक:हरियाणा के रोहतक में जिला पुलिस टीम ने निदाना गांव में पौने 3 साल पहले हुई फायरिंग की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत सुनारिया जेल भेज दिया गया है. बता दें कि एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मारी गई थी जिसका ये आरोपी बताया जा रहा है. इस वारदात में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.
क्या है पूरा मामला?: गौरतलब है कि निंदाना गांव में 11 मई 2020 को फायरिंग की वारदात हुई थी. निंदाना निवासी रणबीर और उसकी पत्नी घर पर सो रहे थे. सुबह करीब 4 बजे निंदाना निवासी अशोक उर्फ शोकी, संदीप उर्फ धरती, संजीत उर्फ ढीला और सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ रणबीर पर फायरिंग की थी. रणबीर की कमर में गोली लग गई थी. फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए थे. रणबीर को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था.