रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में कटवाड़ा गांव में शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन को युवक ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सेल्समैन को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया है. खिडवाली गांव निवासी रामतीर्थ कटवाड़ा गांव में शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है. मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह ठेके पर मौजूद था.
इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक ठेके पर पहुंचा. फिर ठेके की खिड़की से देसी शराब मांगी. रामतीर्थ ने पैसे देने के लिए कहा, इस पर उस युवक ने खिड़की से रामतीर्थ पर गोली मार दी. यह गोली रामतीर्थ के सीने में लग गई. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद रामतीर्थ ने ठेकेदार महाबीर को मोबाइल फोन पर कॉल कर सूचित किया.
शराब ठेकेदार अपने साथी खिडवाली निवासी महाबीर के साथ मोके पर पहुंचा. फिर रामतीर्थ को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. देर रात को ही सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम पीजीआईएमएस पहुंच गई थी. लेकिन रामतीर्थ के बयान नहीं हो सके. बुधवार दोपहर बाद घायल के बयान हुए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया.
वहीं, लूट की वारदात का भी मामला सामने आया है. माता दरवाजा चौक रोहतक पर मंगलवार रात को गाड़ी सवार 3 युवक एक दुकानदार से मारपीट कर 4500 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. नांदल गांव निवासी प्रवीन फिलहाल रोहतक में जींद बाईपास के नजदीक रह रहा है और वो दुकानदार है.