हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में शराब के पैसे मांगने पर सीने में मारी गोली, आरोपी फरार - कटवाड़ा गांव में फायरिंग

रोहतक कटवाड़ा गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को युवक ने गोली मार दी. इस मामले में आरोपी फरार हो गया. वहीं, दूसरा मामला माता दरवाजा चौक से सामने आया है. दरअसल, युवकों ने एक व्यक्ति को पिटाई कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

Firing and loot in Rohtak
रोहतक में क्राइम की खबरें

By

Published : Mar 8, 2023, 8:35 PM IST

रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में कटवाड़ा गांव में शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन को युवक ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सेल्समैन को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया है. खिडवाली गांव निवासी रामतीर्थ कटवाड़ा गांव में शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है. मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह ठेके पर मौजूद था.

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक ठेके पर पहुंचा. फिर ठेके की खिड़की से देसी शराब मांगी. रामतीर्थ ने पैसे देने के लिए कहा, इस पर उस युवक ने खिड़की से रामतीर्थ पर गोली मार दी. यह गोली रामतीर्थ के सीने में लग गई. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद रामतीर्थ ने ठेकेदार महाबीर को मोबाइल फोन पर कॉल कर सूचित किया.

शराब ठेकेदार अपने साथी खिडवाली निवासी महाबीर के साथ मोके पर पहुंचा. फिर रामतीर्थ को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. देर रात को ही सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम पीजीआईएमएस पहुंच गई थी. लेकिन रामतीर्थ के बयान नहीं हो सके. बुधवार दोपहर बाद घायल के बयान हुए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया.

वहीं, लूट की वारदात का भी मामला सामने आया है. माता दरवाजा चौक रोहतक पर मंगलवार रात को गाड़ी सवार 3 युवक एक दुकानदार से मारपीट कर 4500 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. नांदल गांव निवासी प्रवीन फिलहाल रोहतक में जींद बाईपास के नजदीक रह रहा है और वो दुकानदार है.

मंगलवार रात को वह अपनी दुकान का सामान लेने के लिए माता दरवाजा चौक आया हुआ था. तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी के अंदर से रैनकपुरा निवासी फोन्टी व 2 अन्य युवक नीचे उतरे. उन तीनों ने आते ही प्रवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी और जेब से 4500 रुपये निकाल लिए. प्रवीन ने शोर मचाया तो वो तीनों जान से मारने की धमकी देकर जींद चौक की ओर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:हिसार में फायरिंग: सरपंच के बेटे ने पूर्व सरपंच के बेटे पर की 3 राउंड फायरिंग

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सिटी पुलिस स्टेशन में प्रवीन की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 बी, 392, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Swiggy Holi Egg Ad : होली पर स्विगी ने दिया 'अंडे' का फंडा, भड़के लोग, कहा- 'सिर्फ हिंदुओं पर ही चलती है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details