रोहतक: जिले के किला रोड के भिवानी स्टैंड के पास स्थित कपड़े के शो रूम में भयंकर आग (Fire in clothes showroom in Rohtak) लग गई. आग की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग की वजह से शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गौरतलब है कि किला रोड पर लाल मस्जिद के पास आग लगने के बाद रोहतक नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि वो सरकार से आग्रह करेंगे कि पीड़ित को उचित मुआवजा मिले. शोरूम में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग की वजह से कितने का नुकसान हुआ है इसका भी अभी आंकलन किया जा रहा है.
रोहतक में कपड़े के शो रूम में लगी भयानक आग, देखें वीडियो बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से 3 दुकानों में आग लग गई. इस दौरान एक दुकान के ऊपर मकान में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. डीएलएफ कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह की भिवानी स्टैंड चौक के नजदीक लेडिज पर्स की दुकान है. सुबह के समय कारीगरों ने सूचना दी कि दुकान में आग लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- भिवानी ब्लास्ट मामला: 32 लाख मुआवजा और नौकरी के वादे पर माने परिजन, 5 दिन बाद मृतक का हुआ अंतिम संस्कार
वो मौके पर पहुंचे तो आग की वजह से सारा सामान जलकर राख हो चुका था. पड़ोस में ही उसके भाई गुरदयाल की जूतों की दुकान भी आग की भेंट चढ़ गई, जबकि पड़ोस में ही कपड़ों की दुकान में भी आग लग गई, लेकिन अंदर तक आग नहीं पहुंच पाई. उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. जिस समय आग लगी गुरदयाल सिंह की पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू और पौत्र-पौत्री दुकान के ऊपर बने बने मकान में थे. वक्त रहते ही सभी का रेस्कयू कर लिया गया.