रोहतक:शनिवार और रविवार का दिन अन्नदाता के लिए दुखदायक सिद्ध हुआ. रोहतक जिले के खरंटी गांव में शनिवार को 12 एकड़ गेहूं की फसल में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं भालौठ गांव में रविवार दोपहर को आग लगने से गेहूं की करीब 20 एकड़ फसल जलकर राख हाे गई.
भालौठ गांव में दमकल ने करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया. किसानों ने आग का फैलाव रोकने के लिए ट्रैक्टर से कई बीघा में खड़ी फसल जोत दी ताकि आग का रास्ता रोका जा सके और आग दूसरे खेत में नुकसान न फैलाए. वहीं आग की चपेट में एक ट्रैक्टर भी आ गया.
ये भी पढ़ें-करनाल में गांव पाढ़ा के खेतों में लगी आग, कई एकड़ फसल जलकर राख