रोहतक:महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के मेघना हॉस्टल के कमरे में छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में छात्रा के पिता ने बेटी की खुदकुशी के लिए कॉलेज के एक छात्र को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि चरखी दादरी के रानीला की दीक्षा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एमएससी की छात्रा थी. वह मेघना हॉस्टल में रह रही थी.
छात्रा दीक्षा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे हॉस्टल की वार्डन ने उसके पिता भरत सिंह को मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर जल्द हॉस्टल पहुंचने को कहा. जिसके बाद भरत सिंह अपने पड़ोसी पवन कुमार और मौसी के बेटे इंद्रगढ़ निवासी सुभाष के साथ महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हॉस्टल पहुंचा. हॉस्टल के बाहर भारी भीड़ जमा थी.