रोहतक: नए बस स्टैंड के नजदीक एक कैफे संचालक के साथ कार सवार 3 युवकों ने ओवरटेक को लेकर जमकर मारपीट की. बाद में वे युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में बुधवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. चरखी दादरी जिला के पैतांवास कलां का अंकित रोहतक के आजादगढ़ में ए-टू-जेड नाम से कैफे का संचालन कर रहा है. वह कन्हेली गांव में किराए के घर में रहता है.
शिकायत के मुताबिक रात करीब साढ़े 12 बजे वो कैफे को बंद कर लाहली निवासी कर्मचारी अमन के साथ कार में घर जा रहा था. नए बस स्टैंड के नजदीक टी प्वाइंट पर पहुंचते ही कर्मचारी अमन ने कहा कि वो चाभी कैफे पर ही भूल आया है. अंकित ने कार वापस मोड़ ली. इसी दौरान तेज स्पीड से एक अन्य कार ने रास्ता रोक लिया.
उस कार से 3 युवक नीचे उतरे और ओवरटेक करने को लेकर अंकित के साथ झगड़ा करने लगे. उनमें से एक युवक ने कार की चाभी निकाल ली. अंकित कार से नीचे उतरा तो उन तीनों ने मारपीट शुरू कर दी. डर के मारे में कर्मचारी अमन वहां से फरार हो गया. जाते समय वे युवक कार की चाभी अंकित की ओर फेंक गए और धमकी दी कि भविष्य में ओवरटेक किया तो जान से मार देंगे.
इस झगड़े के दौरान अंकित की सोने की चेन और पर्स कहीं पर गिर गए। पर्स के अंदर 7800 रूपए नकद और कागजात थे. कैफे संचालक ने बाद में पुलिस में लिखित शिकायत दी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-रोहतक में पहलवान को गोली मारने के मामले में 2 दर्जन के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी फरार