रोहतक:जिले के मेडिकल मोड़ पर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पर झज्जर और रोहतक स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लिंग परिक्षण की शिकायत मिलने पर छापा मारा और लिंग जांच करवाने की दलाली करने वाला दलाल को पकड़ लिया. दलाल ने गर्भवती महिला से 50000 रुपये लिया था उसे बरामद कर लिया. डायग्नोस्टिक सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने क्लिन चिट दे दी . स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है कि इसमें किसका सांठ - गांठ है. पुलिस ने आरोपी दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला?
झज्जर स्वास्थ्य विभाग को एक सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैसे की लालच में भ्रूण का लिंग जांच करने का गोरखधंधा कर रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन कर एक गर्भवती महिला के माध्यम से गोरखधंधे में शामिल दलालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस गोरखधंधे में शामिल दलाल भ्रूण जांच करवाने के नाम पर लोगों से 50000 रुपये की मोटी फीस वसूलता था. इसी तरह एक गर्भवती महिला से एक दलाल 50000 रुपये लेकर जांच करवाने के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे पकड़ लिया.