हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पकड़ी गई दिल्ली की रहने वाली महिला नशा तस्कर, 262 ग्राम हेरोइन बरामद - रोहतक में हेरोइन बरामद

रोहतक पुलिस ने एक महिला को नशे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. महिला दिल्ली की रहने वाली है. पकड़े जाने के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.

Female drug smuggler arrested in Rohtak
रोहतक में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 8:17 AM IST

रोहतक: सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने ओल्ड बस स्टैंड रोहतक के नजदीक दिल्ली की एक महिला को नशीले पदार्थ के साथ काबू किया है. इस महिला के पास से 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. महिला ये हेरोइन अपने प्राइवेट पार्ट के पास थैली में छिपाकर ले जा रही थी. सिटी पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दिल्ली की एक महिला रोहतक में नशीले पदार्थ की सप्लाई का काम करती है और वो दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर ओल्ड बस स्टैंड आएगी. इस सूचना के आधार पर सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने ओल्ड बस स्टैंड परिसर स्थित कम्युनिटी सेंटर के सामने नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान कच्चा बेरी रोड की ओर से एक महिला आती हुई दिखाई दी.

ये भी पढ़ें-देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा गया युवक, रेप के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस टीम को देखकर उस महिला ने छिपने की कोशिश की. शक होने पर महिला पुलिस कर्मचारी की मदद से उस संदिग्ध महिला को काबू कर लिया गया. पूछताछ करने पर महिला की पहचान दिल्ली के सुलतानपुरी की शकुंतला के रूप में हुई. महिला पुलिस कर्मचारी की मदद से शकुंतला की तलाशी शुरू की गई. शुरूआत में पुलिस टीम को उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ. दोबारा महिला पुलिस कर्मचारी ने गहनता से जांच की तो शकुंतला के गुप्तांग के पास एक सफेद रंग की पॉलीथिन की थैली मिली.

जब थैली को खोलकर चेक किया गया तो उसके अंदर हेरोइन थी, जो वजन करने पर 262 ग्राम मिली. साथ ही पुलिस टीम को शकुंतला के पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. इस मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया गया. सिटी पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. अब जांच के दौरान पुलिस टीम ये पता लगाएगी कि यह महिला हेरोइन कहां से लेकर आई थी और कहां सप्लाई की जानी थी.

ये भी पढ़ें-रोहतक में विवाहिता ने की कथित आत्महत्या, पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details