रोहतक: जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को साइबर ठगों ने भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई मंडल प्रबंधक (fci divisional manager cheated in rohtak) को अपना शिकार बनाया. साइबर ठगों ने रोशन लाल से दो दिन में 6 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक रोशन लाल का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में सैलरी अकाउंट है.
रोशन लाल के मुताबिक उनके मोबाइल फोन नंबर पर एक एसएमएस आया था. जिसमें बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट या फिर बदलने की बात कही गई थी, जबकि उन्होंने मोबाइल फोन नंबर बदलने के लिए अप्लाई नहीं किया था. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में पता किया तो उनके होश उड़ गए. उनके अकाउंट से 2 दिन के भीतर ही 6 लाख 2 हजार 10 रुपये निकाल लिए गए, जबकि रोशन लाल के पास इस राशि के निकलने का भी कोई मैसेज नहीं आया.
जब रोशन लाल ने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि 5 जनवरी को उसके खाते से 5 लाख 70 हजार 10 रुपये और 6 जनवरी को उसके खाते से 32 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की गई है. इसके बाद रोशन लाल ने शिकायत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक (civil line police station rohtak) में दी. पुलिस ने रोशन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.