हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः जमीन के लिए बेटे ने पिता को किया लहुलुहान, वीडियो में देखिए बर्बरता - हरियाणा

एक बूढ़े पिता के लिए प्रॉपर्टी जनालेवा बन गई. उसके बेटे ने ही प्रोपर्टी के लालच में ईंट, लात घूसों से पिता की पिटाई कर दी. मामला रोहतक के गांव सिसरौली का है.

पिता को पीटता बेटा

By

Published : Jun 1, 2019, 8:16 PM IST

रोहतक:जिले से दिल को दहला देने वाला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को ईंट, लात घूसों से बुरी तरह पीटा. मामला रोहतक के गांव सिसरोली का है. यहां एक बेटा जमीन के लिए पिता की जान का दुश्मन बन गया है.

पिता को पीटता बेटा

6 एकड़ जमीन के लिए एक बेटे जगदीश ने पिता हरिसिंह पर ईंट हमला कर दिया. बुजुर्ग के पांच बेटे हैं. बुजुर्ग अपनी जमीन को सभी बेटों में बराबर बांटना चाहता है, लेकिन बेटे जगदीश की नीयत खराब हो रही है. जगदीश सारी जमीन हड़पना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details