हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: टिड्डी दल के हमले से पहले ही सतर्क थे किसान, कम हुआ नुकसान - कलानौर टिड्डी दल हमला

टिड्डी दल किसानों के लिए आफत बना हुआ है. राजस्थान के बाद अब हरियाणा के कई जिलों में इस टिड्डी दल ने फसलों पर हमला कर दिया. अब रोहतक के पिलाना और सांगहेड़ा गांव में टिड्डी दल ने हमला किया है.

farmers were alert before the locust attack in rohtak
पिलाना और सांगहेड़ा गांव में भी टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jul 29, 2020, 6:59 PM IST

रोहतक: पाकिस्तान से चले टिड्डी दल ने राजस्थान के खेतों में काफी तबाही मचाई और फिर हरियाणा के कुछ जिलों में भी टिड्डी दल ने किसानों को काफी परेशान किया. देर रात रोहतक जिले के कलानौर विधानसभा क्षेत्र के पिलाना और सांगहेड़ा गांव में भी टिड्डी दल पहुंच गया. हालांकि संख्या काफी कम थी, लेकिन टिड्डी दल की सूचना पर ग्रामीण खेतों में पहुंचकर इन्हें भगाने का प्रयास करते नजर आए.

टिड्डी दल के हमले से पहले ही किसान अलर्ट थे, जिसके कारण नुकसान कम हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी रात भर किसानों के साथ मिलकर टिड्डियों को भगाने में लगे रहे.

देखिए रिपोर्ट

जिला उपायुक्त आरएस वर्मा भी टिड्डी दल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि फसलों को ये टिड्डी दल नुकसान ना पहुंचा सके, इसके लिए बकायदा स्प्रे के लिए घोल तैयार किए गए हैं.

पढ़ें-आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस पर पांचों लड़ाकू विमानों की लैंडिंग

उपायुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि ट्रैक्टरों के माध्यम से इन टिड्डी दल पर छिड़काव करके इन्हें मार गिराया जाएगा. उन्होंने कहा किसानों को पहले से ही टिड्डी दल से लड़ने की हिदायतें दी जा चुकी हैं, जिस वजह से किसानों ने ही अपनी फसलों को नुकसान से बचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details