रोहतक: विरोध के बीच कृषि बिल राष्ट्रपति की सहमति के बाद कानून बन चुका है. इसका विरोध भी जारी है. ये विरोध कांग्रेस और कई किसान संगठन कर रहे हैं. इसके उलट रोहतक में किसानों ने इस कानून के बनने पर खुशी जताई है. किसानों ने कहा कि इस बिल से काफी फायदा होगा.
किसानों का ये मानना है कि जो कानून पास किया है उससे व्यापारी और किसान के बीच सीधा संपर्क हो जाएगा और बिचौलियों का खात्मा होगा. अब वे अपनी फसल मनचाहे दाम पर बेच सकेंगे. बता दें कि कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा लाए गए तीन बिल का विरोध लगातार राजनीतिक दल कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार तीन बिलों के माध्यम से किसानों का शोषण कर रही है और तीनों बिलो को सड़क वापस ले.