रोहतक: पहले तो मौसम की मार और सरकार और प्रशासन की लापरवाही, नतीजा ये कि हरियाणा के किसान अब श्मशान घाट पहुंच चुके हैं. रोहतक मदीना अनाज मंडी गेहूं से फुल हो गई है, लिहाजा किसान मंडी के पास लगते श्मशान घाट में गेहूं की फसल डालने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं किसानों ने सड़कों पर गेहूं डाल रखा है. सड़कों पर गेहूं की बड़ी-बड़ी ढेरियां बनी हुई हैं.
किसानों का कहना है कि यहां सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. जो मंडी है वो छोटी है. गेहूं की आवक से मंडी फुल हो चुकी है. लिहाजा उनके पास अब कोई दूसरा चारा नहीं है. इसलिए किसानों ने अनाज को सड़क किनारे, स्कूलों में और श्मशान घाट में डाल दिया है. किसानों के मुताबिक सरकार और प्रशासन दावे बस कागजी है. धरातल पर किसान परेशान हैं. उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं.