हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे किया जाम, बोले- ये सिर्फ सांकेतिक आंदोलन है

रोहतक जिले में किसानों ने रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे और रोहतक-हिसार नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. किसानों ने कहा कि ये सांकेतिक आंदोलन है. अगर सरकार ने कृषि बिलों को वापस नहीं लिया, तो ये आंदोलन और बड़ा होगा.

Farmers jammed Rohtak-Panipat National Highway farm bills 2020
Farmers jammed Rohtak-Panipat National Highway farm bills 2020

By

Published : Sep 20, 2020, 6:54 PM IST

रोहतक: किसानों को लेकर बनाए गए तीन अध्यादेश राज्यसभा और लोकसभा में पास हो गए हैं. जिनका विरोध पूरे प्रदेश में चल रहा है और उसी विरोध के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन और अन्य संगठनों ने रविवार को हरियाणा की सड़कों को जाम करने का आह्वान किया था.

रोहतक जिले में भी रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे और रोहतक-हिसार नेशनल हाईवे पर किसानों ने जाम लगा दिया. पहले से आंदोलन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट पर थी. जाम लगने वाले स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

किसानों ने रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे किया जाम, देखें वीडियो

किसानों का कहना है ये केवल सांकेतिक आंदोलन है. अगर सरकार ने सभी अध्यादेश वापस नहीं लिए तो और भी बड़ा आंदोलन होगा. किसानों का कहना है कि अध्यादेश किसानों का डेथ वारंट है और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-कृषि बिल विरोध: अंबाला में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

किसानों ने कहा कि उन्हें जो पहले से मिल रहा है वो उसको लेकर खुश हैं और सरकार और ज्यादा देने का प्रयास ना करे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जमीन को अडानी और अंबानी को बेचने का काम कर रही है. इसलिए उन्होंने 3 घंटे का जाम लगाकर अपना सांकेतिक विरोध जताया है. अगर सरकार ने अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो ये आंदोलन और ज्यादा तेज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details