रोहतक:मौसम विभाग की चेतावनी थी कि 4 तारीख से लेकर 7 तारीख तक प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. उस चेतावनी को मौसम ने आज रोहतक में सही साबित कर दिया. शाम लगभग 5:00 बजे अचानक बादल उमड़े और अचानक ओलावृष्टि शुरू हो गई. जिसके बाद तेज बारिश भी हुई.
इस ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर शिकन बढ़ा दी है. क्योंकि गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. शाम कोअचानक ओलावृष्टि शुरू हो गई. हालात ऐसे बने कि आसपास के क्षेत्र में सफेद बर्फ की चादर दिखाई देने लगी. इस ओलावृष्टि की वजह से रोहतक जिले के कई गांव में सरसों व गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है.