रोहतक: खेत और गांव में पानी घुसने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को रोहतक जींद रोड को लाखन माजरा गांव के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते ड्रेनों की सफाई नहीं हुई, इसी वजह से ये हालात पैदा हुए हैं. जाम के दौरान अमेरिका और कनाडा से आए घूमने के लिए आये सैलानियों की बस लगभग 2 घंटे तक जाम में फंसी रही. किसानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अधिकारियों ने सफाई दी कि जलकुंभी और सरकंडे की वजह से यह दिक्कत आई है.
ये भी पढ़ें-हथिनी कुंड बैराज से बजी खतरे की घंटी, ढाई लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचा पानी, सायरन बजाकर किया गया फ्लड घोषित
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों द्वारा पानी निकासी के लिए मोटर रखवाने के आश्वासन के बाद जाम को खुलवा दिया. रोहतक जिले के लाखन माजरा कस्बे के आसपास स्थित गांवों में 2 दिन पहले हुई बरसात की वजह से खेतों और गांव में जलभराव हो गया. इसी से गुस्साए ग्रामीण आज रोहतक जींद रोड पर उतर आए और लाखन माजरा के पास हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने आरोप लगाया की बरसात की वजह से यह जलभराव नहीं हुआ बल्कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बाढ़ से 1467 गांव प्रभावित, अब तक 40 लोगों की मौत, 233 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त