रोहतक: मकड़ौली खुर्द गांव से मायना गांव में भैस बिक्री के लिए गया किसान लापता (farmer missing in rohtak) हो गया है. किसान को लापता हुए दो दिन बीत चुके हैं. अभी तक किसान का कोई सुराग नहीं लगा है. किसा मायना गांव भैंस बिक्री के साढ़े 3 लाख रुपये लेने गया था. सदर पुलिस स्टेशन रोहतक (Sadar Police Station Rohtak) ने किसान की पत्नी की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.
मकड़ौली खुर्द के किसान बसंत ने रोहतक के मायना गांव के मुकेश उर्फ मोगली को 4 लाख रुपये में 4 भैंस बेची थी. मुकेश ने 50 हजार रुपए तो दे दिए थे, लेकिन साढ़े 3 लाख रुपये नहीं दिए. जिसे लेकर बसंत कई बार उसे कह चुका था, लेकिन वो बकाया राशि नहीं दे रहा था. 11 फरवरी की शाम को बसंत अपने बकाया साढ़े 3 लाख रुपये मुकेश से लेने के लिए मायना गांव गया था. रात के समय पत्नी मीना की बसंत से मोबाइल फोन पर बात हुई. जिसमें उसने अगले दिन आने की बात कही.