हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः भैंस बिक्री के साढे 3 लाख रूपए लेने गया किसान हुआ लापता - रोहतक ताजा समाचार

मकड़ौली खुर्द गांव से मायना गांव में भैस बिक्री के लिए गया किसान लापता (farmer missing in rohtak) हो गया है. किसान को लापता हुए दो दिन बीत चुके हैं. अभी तक किसान का कोई सुराग नहीं लगा है.

farmer missing in rohtak
farmer missing in rohtak

By

Published : Feb 13, 2022, 10:41 AM IST

रोहतक: मकड़ौली खुर्द गांव से मायना गांव में भैस बिक्री के लिए गया किसान लापता (farmer missing in rohtak) हो गया है. किसान को लापता हुए दो दिन बीत चुके हैं. अभी तक किसान का कोई सुराग नहीं लगा है. किसा मायना गांव भैंस बिक्री के साढ़े 3 लाख रुपये लेने गया था. सदर पुलिस स्टेशन रोहतक (Sadar Police Station Rohtak) ने किसान की पत्नी की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.

मकड़ौली खुर्द के किसान बसंत ने रोहतक के मायना गांव के मुकेश उर्फ मोगली को 4 लाख रुपये में 4 भैंस बेची थी. मुकेश ने 50 हजार रुपए तो दे दिए थे, लेकिन साढ़े 3 लाख रुपये नहीं दिए. जिसे लेकर बसंत कई बार उसे कह चुका था, लेकिन वो बकाया राशि नहीं दे रहा था. 11 फरवरी की शाम को बसंत अपने बकाया साढ़े 3 लाख रुपये मुकेश से लेने के लिए मायना गांव गया था. रात के समय पत्नी मीना की बसंत से मोबाइल फोन पर बात हुई. जिसमें उसने अगले दिन आने की बात कही.

ये भी पढ़ें- सोनीपत पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा, सीजेएम के गनमैन पर भी किया था हमला

12 फरवरी को मीना ने फिर बसंत के मोबाइल फोन पर कॉल की तो उसका फोन स्विच्ड ऑफ मिला और बसंत भी घर नहीं लौटा. इसके बाद मायना गांव और सभी रिश्तेदारियों में पता किया गया, लेकिन बसंत का कोई सुराग नहीं लगा. फिर मीना ने सदर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. अपनी शिकायत में उसने मुकेश उर्फ मोगली के परिजनों पर ही पति को गायब करने का शक जताया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर बसंत की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जांच टीम ने आरोपी मुकेश को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में बुलाया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details