हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले, एमएसपी के लिये बड़ी लड़ाई की जरूरत, सरकार चाहती है अडानी के गोदामों में अनाज बेचने जाएं किसान - किसान नेता राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने एमएसपी (Rakesh tikait on Msp) के लिये फिर से देश में किसान आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मंडियों को खत्म करना चाहती है ताकि किसान अपनी फसलों को सीधे अडानी के गोदामों में लेकर पहुंचे.

राकेश टिकैत का मोदी पर निशाना
Rakesh tikait on msp

By

Published : Sep 26, 2022, 8:02 PM IST

रोहतकः किसान नेता राकेश टिकैत फिर से सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन दोबारा आंदोलन (Rakesh tikait agitation) करेगा. यह बात यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही है. उन्होंने कहा है कि एमएसपी के बगैर किसान का भला होने वाला नहीं है. टिकैत ने कहा कि सरकार चाहती है कि मंडियां खत्म हों जायें और किसान सीधे अडानी के गोदामों मे अनाज लेकर जाए.

रोहतक पहुंचे राकेश टिकैत (rakesh tikait visit rohtak) ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश भर में मंडियों को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार में 17 साल पहले मंडिया खत्म कर दी गई थी और अब भाजपा सरकार पूरे देश में मंडियां खत्म करना चाहती है. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश के आढतियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की जमीनें खरीदने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है. किसानों की जमीन पर व्यापारियों की नजर है.

Rakesh tikait on msp

एमएसपी के लिये फिर आंदोलन की तैयारी-किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को जाट भवन रोहतक में यूनियन की युवा इकाई की ओर से आयोजित सम्मेलन में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के आंदोलन ने हरियाणा के किसानों को यह सिखा दिया कि शांतिपूर्ण ढंग से कैसे अपनी बात मनवानी है. किसान 13 माह तक दिल्ली को घेरकर बैठे रहे और कोई भी हिंसक वारदात नहीं हुई. ऐसे में अब एमएसपी के मुद्दे पर दोबारा बड़े आंदोलन की जरूरत है.

राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि 4 साल बाद नौकरी से रिटायर होकर जिस दिन युवाओं का जत्था आएगा वह क्रांतिकारी होगा. उन्होंने प्रदेश भर में किसान यूनियन में किसानों की संख्या बढ़ाने के लिये सदस्यता अभियान चलाए जाने पर जोर दिया.

राजनीतिक पार्टियों से एकजुट होने की अपील की- राकेश टिकैत ने देश में तीसरे मोर्च की चल रही सुगबुगाहट पर भी बयान दिया है. टिकैत ने सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Rakesh tikait on PM narender modi) ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. जिस दिन विपक्ष एकजुट होकर किसी एक को नेता मान लेगा तो उस दिन राह आसान होगी.

इसे भी पढ़ें- देवीलाल की जयंती के बहाने विपक्ष ने गाया एकजुटता का राग, एक मंच पर दिखे नीतीश, पवार, येचुरी, बादल समेत कई दलों के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details