रोहतक: कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने शनिवार को देशव्यापी चक्का जाम किया. 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने शहर-शहर रोड जाम किए. चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कई धरना स्थलों का दौरा किया. इसी कड़ी में रोहतक पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने मीडिया से बातचीत की.
भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने पत्रकारों से कहा कि काले मन वालों ने काला कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से बनाए गए किसी भी कानून से आमजन को फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं और कृषि कानून से किसानों को नुकसान हो रहा है. बीजेपी सरकार की तरफ से बनाए गए कानूनों से पूंजीपति ही तरक्की कर रहें.
ये पढ़ें-हरियाणा में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, कुछ ऐसे बीते 3 घंटे
'32 किसानों की मौत पर कोई सुध नहीं लेता'