हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर हंगामा, परिजनों ने सिलेंडर सड़क पर रखकर लगाया जाम

रोहतक शहर के मेडिकल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने ऑक्सीजन के सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने कहा कि अस्पताल में मरीज को जबरदस्ती डिस्चार्ज किया जा रहा है.

family protested Rohtak private hospital
family protested Rohtak private hospital

By

Published : Apr 28, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 12:14 PM IST

रोहतक: ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाकर निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. डीएसपी के मुताबिक ऑक्सीजन के 6 सिलेंडर को निजी अस्पताल में भिजवाया गया है.

रोहतक के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का दावा कर परिजनों ने किया हंगामा

रोहतक शहर के मेडिकल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने सड़क पर ऑक्सीजन के सिलेंडर रखकर जाम लगा दिया, हालांकि परिजन कैमरे के सामने तो नहीं बोले, लेकिन उनका कहना है कि ऑक्सीजन खत्म होने की बात कहकर हस्पताल उनके मरीजों को डिस्चार्ज कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: अंदर वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन की भीख मांग रही मां

जिसके बाद डीएसपी सज्जन कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित किया गया है. जाम की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे जाम खुलवा दिया. फिलहाल छह ऑक्सीजन के सिलेंडर हॉस्पिटल में भेज दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details