हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

70 से ज्यादा रोहतक के छात्र विदेशों में फंसे, परिजनों ने वापसी के लिए प्रशासन को दी जानकारी - रोहतक की खबर

विदेश में पढ़ने गए छात्रों के परिजनों ने लिखित में अर्जी दी है. इन छात्रों का ब्यौरा सरकार की मांग पर परिजनों ने प्रशासन को सौंप दिया है. अब आगे सरकार तय करेगी कि छात्रों को कैसे विदेश से लाया जाए? पढ़ें पूरी खबर...

rohtak students in abroad
rohtak students in abroad

By

Published : May 2, 2020, 6:36 PM IST

रोहतक:मेडिकल की पढ़ाई करने गए देशभर के छात्र लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंस गए हैं. रोहतक जिले के करीब 70 से ज्यादा विदेशों में फंसे हुए हैं. इन छात्रों के परिजनों ने लिखिल अर्जी देकर प्रशासन से अपने बच्चों को देश लाने की गुहार लगाई है.

इन देशों में फंसे हैं रोहतक के छात्र

यूक्रेन के बाद रूस और ब्रिटेन में रोहतक से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा, यूएसए, स्पेन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, फिलिपिंस और नेपाल तक में छात्र फंसे हुए हैं. वही जिला प्रसासन इन अर्जियों को सरकार के पास भेज रहा है. अब आगे सरकार तय करेगी कि छात्रों को कैसे विदेश से लाया जाएगा?

70 से ज्यादा रोहतक के छात्र विदेशों में फंसे, परिजनों ने वापसी के लिए प्रशासन को दी जानकारी

रोहतक जिला प्रशासन के पास अबतक करीब 70 छात्रों की सूची आ चुकी है. परिजनों ने इसमें छात्र का पासपोर्ट नंबर से लेकर विवि तक का ब्यौरा दिया है. इसके बाद लिखित में अर्जी दी कि उसके बेटे या बेटी को विदेश से सकुशल घर लाया जाए. कोरोना संकट विदेशों में लगातार फैल रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सरकार को भेजी छात्रों की लिस्ट

इसके बाद चंडीगढ़ स्थित राज्य गृह मंत्रालय को सूची भेजी जाएगी. अब तक प्रशासन के पास लगभग 70 छात्रों के परिजनों ने लिखित में पत्र देकर विदेश से स्वदेश लाने की मांग की है. इसमें 80 प्रतिशत छात्र शहर के रहने वाले हैं. अब सरकार को तय करना है कि वो इन छात्रों के लिए क्या करेगी? उनको वापिस लाने के लिए क्या तैयारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details