रोहतक: मंगलवार को पीजीआई में कॉउंसलिंग के लिए आए छात्रों के अभिभावकों ने पीजीआई डायरेक्टर ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया. अभिभावकों का आरोप है कि कड़कड़ाती ठंड में सुबह 9 बजे ही कॉउंसलिंग के लिए बुला लिया गया, लेकिन दोपहर के 3 बजे तक कॉउंसलिंग हुई ही नहीं. वहीं डॉक्टरों से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि कोई बच्चा कॉउंसलिंग के लिए ना रह जाए इसलिए थोड़ा देरी से कॉउंसलिंग की शुरुआत करने का फैसला लिया गया था.
अभिभावकों ने डॉक्टरों पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि जो मेरिट लिस्ट में बच्चे हैं वो सुबह से भूखे हैं लेकिन डॉक्टर उनकी बजाय कम नंबर वाले स्टूडेंट्स को बुला रहे हैं. गुस्साए अभिभावकों ने डायरेक्टर ऑफिस के बाहर जमकर बवाल काटा और पीजीआई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.