रोहतक: झज्जर बहादुरगढ़ के बाद रोहतक में भी एनसीईआरटी की नकली किताब बेच सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बुक्स सेलर पर आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. रोहतक की नई अनाज मंडी में स्थित एक बुक सेलर पर छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है.
अप्रैल माह में हो रहे एडमिशन और धड़ल्ले से बिक रही किताबों के बीच आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने रोहतक की नई अनाज मंडी में एक बुक्स सेलर पर छापेमारी की. बता दें कि नकली किताब होने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम में छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए हैं. इससे पहले झज्जर शहर और बहादुरगढ़ में भी सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने छापेमारी करते हुए बुक्स सेलर्स पर कार्रवाई की है.
रोहतक में बुक सेलर पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी बता दें कि इन दिनों अधिक कमाई के लिए बुक सेलर्स एनसीईआरटी की किताबों की फोटो कॉपी करा कर उन्हें असली किताब के रूप में अधिक कीमत पर बेच रहे हैं. इससे बुक सेलर्स मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इस तरह से बुक सेलर सरकार को हर दिन करोड़ों रुपए का चूना लगते हैं. क्योंकि इन दिनों छात्र एडमिशन के साथ-साथ एनसीआईआरटी की किताबें भी खरीद रहे हैं.
वहीं, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनसीईआरटी की नकली किताबें बेची जा रही है. उसी आधार पर सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने नई अनाज मंडी में आशा बुक सेलर पर छापेमारी की और वहां से सैंपल कलेक्ट किए. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि जो सैंपल लिए गए नकली लग रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सैंपल नकली पाया गया तो बुक सेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गोरखपाल राणा ने बताया कि इससे पहले झज्जर और बहादुरगढ़ में भी छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में NCERT की नकली किताबें जब्त, सीएम फ्लाइंग टीम ने किताबों के गोदाम पर की छापेमारी