रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण ने बताया कि की बीते 3 मार्च को इस्माइला के रहने वाले रमेश ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसकी शुरुआती जांच में सामने आया है कि रमेश ने रेत की दुकान सांपला में श्रीकृष्ण एंड संस के नाम की है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 3 मार्च को दुकान खोलने का एक खत मिला है. इस खत में रमेश को उसके ही गांव के एक युवक ने दस दिन के अंदर 25 लाख रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर रमेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इस मामले की जांच उप निरीक्षक द्वारा की गई. जांच के दौरान शिकायतकर्ता रमेश की हैंडराइटिंग को धमकी देने वाले खत से मैच किया गया. इस दौरान दोनों ही लिखाई मैच हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सांपला निरीक्षक राकेश सैनी ने शिकायतकर्ता रमेश से गहनता से पूछताछ की. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने झूठी शिकायत करने की बात को कबूल किया है.